1 फरवरी को, सीआईए स्टाफ सफीदों ने भैंस चोरी के आरोप में दो लोगों को पकड़ा था। इनमें गांव मलिकपुर निवासी परमजीत उर्फ पम्मी और उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के गांव कमहेड़ा निवासी नीतू शामिल थे।

पुलिस ने दोनों से पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि परमजीत के मामा का लड़का अंग्रेज भी भैंस चोरी का काम करता था। उसने परमजीत को भी इसी चोरी के मामले में शामिल कर लिया।

परमजीत ने बोहली से धर्मगढ़ रोड पर एक पशुबाड़े से भैंस चोरी का प्रयास किया। यहां परमजीत को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने परमजीत से पूछताछ की और उसे अदालत में पेश किया। अदालत ने परमजीत और नीतू को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

रविवार रात को परमजीत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जेल प्रशासन ने शव को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। यहां न्यायाधीश परमजीत के शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए पहुंचे।

परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने परमजीत को यातनाएं दी हैं, जिसके कारण उसकी मौत हुई है। फिलहाल परिजनों ने बयान दर्ज नहीं करवाया है। नागरिक अस्पताल में शव रखा हुआ है।

आगे की कार्रवाई:

पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।