Jalebi Baba Death: हरियाणा में हिसार के केंद्रीय कारागार में कैदी बिल्लू राम उर्फ जलेबी बाबा की मौत हो गई। वह कई दिनों से बीमार चल रहा था, उसका अग्रोहा मेडिकल में उपचार चल रहा था। मंगलवार दोपहर को उसे तकलीफ हुई तो सरकारी अस्पताल ले जाया गया। फिर वहां से अग्रोहा मेडिकल ले जाया गया। इसके बाद ठीक होने पर वापिस जेल में लाया गया था।
लेकिन जेल में रात को उसके सीने में दर्द हुआ, अस्पताल लेकर आए तो डाक्टरों ने चेकअप कर मृत घोषित कर दिया। आजाद नगर थाना पुलिस ने मजिस्ट्रेट की उपस्थित में डाक्टरों के बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया और वीडियोग्राफी भी करवाई गई।
120 महिलाओं के साथ बनाए थे जबरन शारीरिक संबंध
बता दें जलेबी बाबा रेप और IT एक्ट के तहत 14 साल की सजा काट रहा था। जलेबी बाबा ने नशीली चाय पिलाकर 120 महिलाओं के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए थे। उसके घर से 100 से ज्यादा वीडियो बरामद हुए थे।
2018 में हुआ था बाबा का वीडियो वायरल
बता दें फतेहाबाद जिले टोहाना में जुलाई 2018 में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दुष्कर्मी जलेबी बाबा उर्फ बिल्लूराम उर्फ अमरपुरी एक महिला से संबंध बनाता दिखाई दे रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद टोहाना के लोगों में विरोध उठा और बाबा के खिलाफ प्रदर्शन भी किया गया।
ऐसे हुआ बाबा गिरफ्तार
इसके बाद दबाव में आकर टोहाना पुलिस ने टोहाना के तत्कालीन शहर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार की शिकायत पर 19 जुलाई 2018 को बाबा के खिलाफ केस दर्ज किया था, उसके बाद उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया।
पुलिस ने कोर्ट में बाबा के खिलाफ एक नवंबर 2020 को 200 पन्नों की चार्जशीट डाली थी। इस दौरान 20 बार गवाहियां हुई, जिसमें पीड़ित नाबालिगा, महिलाओं सहित पुलिस के अधिकारियों व एफएसएल के अधिकारियों के भी कोर्ट में बयान दर्ज किए गए थे।