Kisan Andolan: किसान संगठनों के दिल्ली कूच के एलान के बाद से हरियाणा में पुलिस और प्रशासन किसानों को रोकने के लिए अपनी तैयारी में लगा हुआ है। वहीं सोनीपत पुलिस प्रशासन शांति बनाए रखने को लगातार कदम उठा रहा है। जिले में धारा-144 लगाने के बाद लगातार निगरानी रखी जा रही है। पुलिस आयुक्त बी सतीश बालन के नेतृत्व में पुलिस-प्रशासन की टीम ने हलदाना बॉर्डर पर निरीक्षण किया।

खुले में डीजल-पेट्रोल देने पर रोक

बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए स्थान चिन्हित किए गए हैं। पुलिस ने तीन लेयर बैरिकेडिंग की तैयारी शुरू कर दी है। अब 12 व 13 फरवरी को खुले में डीजल-पेट्रोल देने पर रोक के साथ ही ट्रैक्टर में दस लीटर से अधिक डीजल देने पर रोक लगा दी है।

किसानों के दिल्ली कूच की घोषणा के बाद सोनीपत पुलिस एक्शन मोड में है। सोनीपत में 7 फरवरी को ही धारा-144 लगाकर कहीं भी चार से अधिक लोग एकत्रित होने पर पाबंदी लगाई जा चुकी है। बिना अनुमति के कोई कार्यक्रम नहीं करने के आदेश दिए गए हैं।

रविवार को पुलिस आयुक्त बी सतीश बालन स्वयं हलदाना बॉर्डर पर पहुंचे और पूरी स्थिति का आकलन किया। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जिससे लोगों में सुरक्षा का माहौल बना रहे। उन्होंने कहा कि कानून तोड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। हलदाना बॉर्डर पर लोहे के बैरिकेड व पत्थर मंगवाए गए हैं। यहां तीन लेयर की बैरिकेडिंग की जा सकती है।

ट्रैक्टर में 10 लीटर से अधिक नहीं डलेगा डीजल

मिली जानकरी के मुताबिक पेट्रोल पंप से 12 व 13 फरवरी को सोनीपत में खुले में डीजल-पेट्रोल बेचने पर रोक लगा दी है। अब बोतल, कैन, ड्रम में पेट्रोल-डीजल नहीं दिया जाएगा।

इसके लिए सभी पेट्रोल पंप संचालकों को हिदायत जारी कर दी है। खुले में पेट्रोल डीजल खरीदकर उसका दुरुपयोग किए जाने की आशंका है। साथ ही दोनों दिन ट्रैक्टर में 10 लीटर से अधिक डीजल नहीं डालने की हिदायत दी गई है।