INLD: हरियाणा के सबसे बड़े राजनीतिक खानदान चाै. देवीलाल परिवार की कर्मभूमि डबवाली से आज आदित्य देवीलाल ने इनेलो प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। हजारों लोगों की हाजरी में अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत करने से पूर्व उन्होंने एक जनसभा आयोजित की जिसमें शिअद की नेता हरसिमरत बादल मुख्यातिथि के तौर पर मौजूद रहीं।

इस अवसर पर इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला की धर्मपत्नी कांता चौटाला सहित अनेक बड़े नेताओं ने शिरकत की। सभा में नवांशहर से बसपा विधायक नछत्र पाल सिंह, पूर्व विधायक डॉ. सीताराम, इनेलो के वरिष्ठ नेता रवि चौटाला, नगरपरिषद अध्यक्ष टेकचंद छाबड़ा, बसपा नेता लीलूराम आसाखेड़ा, गीता सहारण, लाली सिंह बराड़, जांगिड़ समाज के प्रधान राकेश सुथार सहित अनेक नेता उपस्थित रहे।

चौ. देवीलाल हमारे परिवार के बुजुर्ग थे: हरसिमरत बादल
पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत बादल ने इस अवसर पर चौ. देवीलाल और प्रकाश सिंह बादल के पारिवारिक रिश्तों के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि स. प्रकाश सिंह बादल के परिवार में जब वे ब्याह कर आई थीं तो बादल साहब ने चौ. देवीलाल से उन्हें मिलवाया था। उन्हें अपने परिवार का बुजुर्ग बताकर परिचय करवाया था। आज भी इस परिवार के साथ हमारी गहरी सांझ है। उन्होंने कहा कि बादल और चौटाला परिवार ने ताउम्र संघर्ष किया। दोनों के अंदर मजदूर और गरीब की रूह थी।

इस तरह के लीडर हिंदुस्तान के इतिहास में कभी पैदा नहीं होंगे। यह हरियाणा का पिछड़ा इलाका कहा जाता था। लेकिन जब प्रकाश सिंह बादल और चौ. देवीलाल आए और लोगों ने उनका साथ दिया तो दोनों ने मिलकर भरपूर विकास किया। हरसिमरत बादल ने आदित्य देवीलाल को छोटा भाई बताते हुए कहा कि आप सब लोग एकजुट होकर आदित्य को जिताकर भेजें।

डबवाली से हमारा पुराना नाता है और हरियाणा पंजाब के बीच के इस हिस्से को हमने कामयाब करना है। उन्होंने पंजाब सरकार का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान को महाझूठा बताते हुए कहा कि मुफ्त बिजली की बात करने वाली भगवंत सरकार में लोगों के लाखों के बिजली बिल आ रहे हैं और मीटर उखाड़े जाते हैं।

कांता चौटाला ने की भावुक अपील
सभा के दौरान अभय सिंह चौटाला की धर्मपत्नी कांता चौटाला ने कहा कि आदित्य चौटाला ने परिवार को जोड़ने की दिशा में कदम बढ़ाया है। आप सब लोग उनका साथ देकर विधायक चुनकर भेजेंं। चाचा जी की इच्छा थी कि आदित्य विधानसभा में जाकर डबवाली के लोगों की आवाज उठाए। आप अगर उनको विधायक बनाएंगे तो चाचा जगदीश जी की आत्मा को शांति मिलेगी।

उन्होंने कहा कि उनके परिवार में सांसद, विधायक अनेक बने हैं। आप आदित्य को जिताकर चाचा जी की इच्छा पूरी कर दें। कांता चौटाला ने कहा कि अभय सिंह चौटाला जी ने आदित्य जी को पूरे जिले की जिम्मेदारी सौंपी है। आप सब उनका साथ दें क्योंकि अभय सिंह जी को पूरा हरियाणा देखना है।

कांता चौटाला ने भावुक अपील करते हुए कहा कि डबवाली की जनता ने हमारे साथ पारिवारिक संबंध रखे हैं। हमारे सामाजिक सरोकार और सुख दुख सांझे हैं। आदित्य ने समय रहते परिवार का साथ देने का काम किया है। आप उनको विधायक बनाकर भेजें, डबवाली हलके की चिंता मत करें। इसकी चिंता इंडियन नेशनल लोकदल परिवार की चिंता है। आप पांच अक्टूबर तक तगड़े होकर बिना थके, बिना रुके काम करते रहें। भविष्य आपका इंतजार कर रहा है।