Haryana News: हरियाणा के CM मनोहर लाल राज्य के गेस्ट टीचरों को एक खास तोहफा दिया है। बता दें कि गेस्ट टीचर के मानदेय में बढ़ोतरी की गई है। इस फैसले के बाद अब राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे गेस्ट टीचरों को अधिक मानदेय मिलेगा। गेस्ट टीचर के मानदेय में अब चार प्रतिशत बढ़ोतरी की गई हैं। बता दें कि बढ़ोतरी की दरें पहली जुलाई 2024 से लागू होंगी।
स्कूलों में 15 हजार हैं गेस्ट टीचर
हरियाणा के स्कूलों में 15 हजार के लगभग गेस्ट टीचर कार्यरत हैं। सरकार ने नियमित कर्मचारियों की तर्ज पर अतिथि अध्यापकों के वेतन में वृद्धि की है। कर्मचारियों के डीए (महंगाई भत्ते) में चार प्रतिशत इजाफा पहले ही किया जा चुका है।
बीजेपी ने 2014 के चुनावी घोषणा-पत्र में सत्ता में आने के बाद अतिथि अध्यापकों को नियमित करने का वादा किया था।
नहीं हटाए जाएंगे गेस्ट टीचर
हालांकि, बीजेपी कानूनी कारणों से अपना यह वादा तो पूरा नहीं कर पाई, लेकिन विधानसभा में कानून बनाकर इन शिक्षकों को जॉब की गारंटी दी है। इस कानून के तहत गेस्ट शिक्षकों को हटाया नहीं जाएगा, बल्कि नियमित शिक्षकों की तरह इन्हें भी 58 वर्ष होने के बाद सेवानिवृत्त किया जाएगा।