Haryana News : हरियाणा के पानीपत जिले में आज सुबह इनकम टैक्स विभाग की टीम ने रेड़ की। यहां टीम ने शहर के पाश एरिया मॉडल टाउन स्थित बाल विकास स्कूल और पुराना औद्योगिक क्षेत्र में स्थित राज ओवरसिज में छापा मारा। टीम के पहुंचते ही हड़कंप की स्थिति बन गई।
टीम ने यहां पहुंचते ही स्कूल और फैक्ट्री के सभी दस्तावेजों को कब्जे में ले लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ से पंजाब और चंडीगढ़ नंबर की कई गाड़ियों में सवार होकर टीम आज सुबह पानीपत पहुंची। यहां टीम ने मॉडल टाउन स्थित बाल विकास स्कूल में और इंदिरा विहार कॉलोनी स्थित राज ओवरसिज में एक साथ दबिश दी।
बताया जा रहा है कि पानीपत ही नहीं, पूरे प्रदेश और देश में राज वूलन के नाम से फेमस है। इसकी भी पानीपत में कई इंडस्ट्री है। जिसमें एक पुराना औद्योगिक थाना क्षेत्र की इंदिरा विहार कॉलोनी में है। जबकि दूसरी सेक्टर-25 में है। टीम ने इंदिरा विहार कॉलोनी स्थित इंडस्ट्री में पहुंचते ही सभी कर्मचारियों को बाहर निकाल कर दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है।