Haryana : हरियाणा में लोकसभा चुनाव से पहले किसान BJP का जमकर विरोध कर रहे है। राज्य के CM नायब सिंह सैनी आज यानी रविवार को फतेहाबाद के टोहाना में रैली करने पहुंचे। इस दौरान CM नायब के विरोध के लिए किसान टोहाना पहुंचे, जहां पहले से ही सुरक्षा में तैनात पुलिस बल ने काफी संख्या में किसानों को हिरासत में ले लिया।
विरोध करने आए किसानों को 5 बसों में भरकर पुलिस थाने ले जाया गया। बता दें कि इससे पहले 5 अप्रैल को रतिया में भी सीएम की रैली में किसान विरोध करने पहुंचे थे, तब भी 100 से ज्यादा किसानों को हिरासत में लिया गया था।
भाजपा प्रत्याशी डॉ.अशोक तंवर को भी किसानों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। CM द्वारा किसानों को उपद्रवी बताने के बाद किसानों का गुस्सा और ज्यादा भड़क गया है।