HBSE 10th Result 2024 : हरियाणा बोर्ड ने 10वीं रिजल्ट जारी कर दिया है । लोकसभा चुनाव में टीचर्स की ड्यूटी के चलते रिजल्ट जारी होने में लगातार देरी हो रही थी, लेकिन नतीजे आज यानी 12 मई को जारी कर दिए गये हैं। BSEH 10th Result 2024 प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड अध्यक्ष के द्वारा घोषित किये गए हैं जिसके बाद डायरेक्ट लिंक bseh.org.in पर एक्टिव हो गया है। जिससे आप अपना परिणाम आसानी से देख सकते हैं।
ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
रिजल्ट जारी होने पर छात्र नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे:
सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (bseh.org.in.) पर जाएं।
यहां 10वीं कक्षा का रिजल्ट देखने के लिए सक्रिय किए गए लिंक पर क्लिक करें।
अब मांगे गए आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें।
सबमिट पर क्लिक करें।
रिजल्ट खुलकर स्क्रीन पर आ जाएगा।
हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा में इस साल भी ग्रामीण इलाकों के छात्रों का रिजल्ट शहरी छात्रों के मुकाबले में बेहतर रहा है। इस साल 2024 में ग्रामीण इलाके का पास प्रतिशत 95.24 रहा वहीं शहरी इलाकों का पास प्रतिशत 95.18 प्रतिशत रहा है। पिछले साल 2023 में 10वीं परीक्षा में कुल 65.43 फीसदी छात्र सफल हुए थे जबकि इस साल 95 फीसदी से ज्यादा छात्र सफल हुए हैं।
2023 में कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम 17 जून 2024 को घोषित किया गया था। पिछले वर्ष 2023 में कक्षा 10 की परीक्षा में ग्रामीण इलाकों के छात्रों ने शहरी इलाकों के लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था। 10वीं रिजल्ट में 2023 में जहां ग्रामीण इलाके छात्रों का पास प्रतिशत 67.35 रहा था वहीं शहरों इलाकों के महज 61.28 फीसदी छात्र सफल हुए थे।