हरियाणा के फरीदाबाद में झेलम एक्सप्रेस ट्रेन के AC कोच में जनरल टिकट लेकर चढ़ी महिला को TTE ने चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। महिला ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंसकर घायल हो गई।

भावना नाम की महिला ने GRP को शिकायत में कहा कि TTE ने उसे AC कोच से उतरने के लिए कहा। महिला ने कहा कि वह जुर्माना देने को तैयार है, लेकिन TTE नहीं माना। महिला ने ये भी कहा कि अगले स्टेशन पर डिब्बा बदल लूंगी, लेकिन वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था।

महिला ने बताया कि TTE ने चलती ट्रेन से पहले उनका सामान बाहर फेंक दिया फिर उसे भी धक्का दे दिया। महिला प्लेटफार्म पर गिरते ही ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गई।

महिला के दाएं हाथ के अंगूठे, सिर, कूल्हा व पैर में गंभीर चोटें आई हैं। उसका NIT स्थित ESI अस्पताल में इलाज चल रहा है।

RPF सूत्रों का कहना है कि यदि 2 मिनट और लेट होता तो महिला की जान जा सकती थी।

महिला की शिकायत पर जीआरपी ने हत्या के प्रयास की धारा के तहत टीटीई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

जीआरपी थाना प्रभारी राजपाल का कहना है कि रेलवे से TTE के बारे में रिकॉर्ड तलब किए जा रहे हैं। अभी आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है।