Haryana Rainfall Alert :हरियाणा में भीषण गर्मी का दौर जारी है। इसी बीच आज यहां मौसम ने करवट ली है। यहां आज शाम सोनीपत व हिसार समेत तीन जिलों में बारिश हुई है। इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के असर से 31 मई रात से मौसम में बदलाव होने के असार हैं। जिससे 1 और 2 जून को राज्य में बादल छाने के साथ हवाएं चलेंगी और एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।

दिल्ली-NCR में भी बूंदाबांदी

वहीं इसी के साथ दिल्ली-एनसीआर में भी अचानक मौसम ने करवट ली है। आज शाम यहां अंधेरा छाने के बाद तेज हवा चलने लगी और कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और एनसीआर के खरखौंदा, झज्जर, सोहना, पलवल, नूंह, औरंगाबाद, होडल, जट्टारी, खैर (यूपी) में हल्की बूंदाबांदी हुई है। इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चली।

कब होगी मॉनसून की देश में एंट्री?

मौसम विभाग ने राहत भरी खबर सुनाई है। 30 मई यानी कल केरल में मॉनसून दस्तक दे सकता है। इसके बाद राज्य में झमाझम बारिश होगी। IMD) ने आज कोट्टायम और एर्नाकुलम जिलों में रेड और 3 अन्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पिछले कई दिनों से केरल में तेज बारिश का सिलसिला जारी है। जून के पहले हफ्ते में उत्तर भारत और उत्तर-पूर्व के राज्यों में बारिश हो सकती है।