Farmers Protest: किसान संगठनों के दिल्ली कूच करने के एलान के बाद हरियाणा सरकार सतर्क हो गई है। अपनी तैयारी के साथ किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए हरियाणा के सभी सीमावर्ती जिलों को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया है। केंद्र ने हरियाणा को पैरामिलिट्री की 50 कंपनियां अलर्ट कर दी हैं।
मिली जानकरी के मुताबिक शुक्रवार से यह कंपनियां हरियाणा में आ रही हैं, जबकि रिजर्व में रखी गई फोर्स को अशांति की आशंका वाले क्षेत्रों में तैनात कर दिया गया है।
पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। पंजाब के विभिन्न किसान संगठनों द्वारा अपनी मांगों को लेकर 13 फरवरी से दिल्ली कूच का एलान किया गया है। कूच को देखते हुए कई किसान संगठन हरियाणा की सीमाओं पर जुटने शुरू हो गए हैं।
हरियाणा के कुछ किसान संगठनों द्वारा इस आंदोलन का समर्थन किया जा रहा है, लेकिन वह खुलकर सामने नहीं हैं। उन्हें डर है कि यदि वे खुलकर सामने आए तो पुलिस उन्हें पकड़ लेगी। इसलिए उन्होंने पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है।
कई जिलों में निकाला गया फ्लैग मार्च
ऐसे में प्रदेश की पुलिस ने आपात स्थिति से निपटने के लिए रणनीति तैयार की है। 20 फरवरी से हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है और 16 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी हरियाणा दौरे पर हैं।
ऐसे में अगर किसान दिल्ली कूच करते हैं तो हरियाणा पुलिस के सामने इनसे निपटना बड़ी चुनौती होगी। इस चुनौती से निपटने के लिए बृहस्पतिवार को प्रदेश के कई जिलों की पुलिस ने फ्लैग मार्च किया।