Haryana News : हरियाणा के फरीदाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बीमारी के चलते बादशाह खान नागरिक अस्पताल में दो साल मासूम की मौत हो गई। इसके बाद कफन में लिपटे मृतक बच्ची के शव को मुजेसर थाना क्षेत्र में थर्मल पावर हाउस के पास झाड़ियों में फेंक दिया गया।

बताया जा रहा है कि मंगलवार देर शाम पुलिस को बच्ची का शव मिला। राहगीर ने इसकी सूचना पुलिस को दी और मौके पर पुलिस पहुंची।

मौके पर देखा कि झाड़ियों के अंदर कफन में लिपटा एक बच्ची का शव है। जांच अधिकारी के अनुसार, जिस कफन में बच्ची का शव लिपटा हुआ था। उसके ऊपर एक चिट लगी है।

इसमें बच्ची का नाम सुष्टि और उसके पिता का नाम विशाल सिंह लिखा हुआ था। बच्ची के अस्पताल में एडमिट होने की तारीख 13 अप्रैल सुबह और इसकी मौत होने का समय 13 अप्रैल रात सवा नौ बजे लिखा हुआ है। बच्ची की मौत का कारण दिमाग में इंफेक्शन बताया गया है।

बच्ची की मौत के बाद उसे सरकारी अस्पताल द्वारा दिए गए कफन में रख दिया था। कफल पर गर्वमेंट सप्लाई ओनली यूज्ड फॉर मोर्चरी लिखा था। पुलिस फिलहाल मृतक बच्ची के परिजनों का पता लगाने में जुटी हुई है।