Haryana Ministers in Modi Cabinet: दिल्ली में हरियाणा के पूर्व CM व BJP नवनिर्वाचित सांसद मनोहरलाल खट्टर ने कहा- प्रधानमंत्री कार्यलय से चाय का निमंत्रण मिला था। स्वाभाविक है कि इस प्रकार की परंपरा पीएम हमेशा करते हैं कि अपने मंत्रिमंडल के गठन से पहले वे चाय पर बुलाते हैं।
उन्हीं को बुलाते हैं जिन्हें मंत्रिमंडल में शामिल करना होता है। हरियाणा से मेरे अलावा राव इंद्रजीत सिंह और कृष्ण पाल गुर्जर थे।
हरियाणा की राजनीति में लोकसभा चुनावों से पहले सीएम बदलने समेत कई तरह के बड़े उलटफेर हो चुके हैं। उसके बाद कई पुराने समीकरण बिगड़ गए हैं और नए समीकरण बन गए हैं।
वहीं लोकसभा चुनावों में जिस तरह हरियाणा में बीजेपी को जोरदार झटका लगा है। बता दें नरेंद्र मोदी शपथग्रहण समारोह से पहले नए मंत्रीपरिषद के सदस्यों के साथ अपने आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात करेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जब प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण चल रहा होगा, उस वक्त राजधानी दिल्ली और राष्ट्रपति भवन के आसपास सुरक्षा का अभेद्य चक्र बना होगा।