Haryana Liquor Prices: हरियाणा में शराबियों के लिए बुरी खबर है। आज से लागू हो रही नई आबकारी नीति के तहत शराब महंगी मिलेगी। बीयर के 20 रुपए, देसी शराब के 5 रुपए और अंग्रेजी व इंपोर्टेड शराब की कीमतों में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।

वहीं होटल में लाइसेंसी बार संचालक अब आसपास के तीन ठेकों में से किसी से भी शराब खरीद सकेंगे। पहले प्रति पेटी 50 से 60 रुपए बढ़ाए जाते थे। इस बार 20 से 25 रुपए प्रति पेटी की बढ़ोतरी की गई है।

ये नए नियम भी जोड़े

– ठेका लेने के लिए तीन साल की आइटीआर जरूरी
– 12 बजे के बाद ठेके खाेलने के लिए 20 लाख सालाना फीस लगेगी
– होटल-रेस्टोरेंट में लाइसेंसी बार संचालक तीन ठेकों से ले सकेंगे शराब, पहले दो की अनुमति थी
– लाइसेंसी बार संचालक जिन ठेकों से शराब लेगा, वे तीनों अलग-अलग लाइसेंस धारक हों

साल 2022-23 के आंकड़ों पर गौर करें तो सरकार ने ठेकों से राजस्व की कमाई का टारगेट 471 करोड़ रुपये रखा था, जबकि आय उससे कहीं अधिक 558 करोड़ रुपये की हुई थी। 2023-24 में 760 करोड़ रुपये के टारगेट से ज्यादा 922 करोड़ की बिक्री हो चुकी है।

यानी शराब पीने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अब 2024-25 का टारगेट सरकार ने 813 करोड़ रुपये तय किया है। वैसे अधिकारियों की मानें तो इस टारगेट को पार करके एक हजार करोड़ से भी ज्यादा का रेवेन्यू इस साल हासिल हो सकता है।