Haryana Election Results 2024 LIVE: हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर मतगणना सुबह 8 बजे से जारी है। सबसे पहले पोस्ट बैलट की गिनती हुई । अब ईवीएम की मतगणना चल रही है। अगले कुछ ही घंटों में जीत और हार की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। वहीं चलिए आईये जानते हैं इस समय क्या स्थिति चल रही है।
कांग्रेस- 5
अंबाला- वरुण चौधरी 24566 वोटों से आगे
सिरसा- कुमारी सैलजा 123327 वोटों से आगे
हिसार- जयप्रकाश 7743 वोटों से आगे
रोहतक- दीपेंद्र हुड्डा 125508 वोटों से आगे
गुरुग्राम- राज बब्बर 28040 वोटों से आगे
बीजेपी- 4
करनाल- मनोहर लाल खट्टर 102579 वोटों से आगे
सोनीपत- मोहन लाल बड़ौली 2901 वोटों से आगे
भिवानी-महेंद्रगढ़- धर्मबीर सिंह 6830 वोटों से आगे
फरीदाबाद- कृष्णपाल गुर्जर 66970 वोटों से आगे
AAP- 1