Haryana: हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी का आज फतेहाबाद में रतिया की अनाज मंडी में रैली को संबोधित करेंगे। वहीं, किसान संगठनों से जुड़े लोगों ने CM को घेरने का एलान भी किया है। जिसके बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
विरोध को देखते हुए एसडीएम जगदीश चंद्र ने पुलिस प्रशासन व किसान संगठनों के साथ मिलकर मीटिंग की। विरोध की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध होने का दावा करते हुए शहर व ग्रामीण क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला।
किसानों की मांगें न पूरी होने के कारण रतिया विधानसभा क्षेत्र के किसान रोष से भरे हुए हैं। रोषस्वरूप भाजपा के सिरसा से प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर व विधायक लक्ष्मण नापा का किसान संगठन लगातार विरोध कर चुके हैं।