हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिवों की बुधवार को हुई बैठक में दोनों राज्यों ने कुसाऊ डैम और पंचकूला में जमीन के मुद्दों पर सहमति बनाई।
किसाऊ डैम की दिक्कतों को दूर करेगी तकनीकी कमेटी
किसाऊ डैम को लेकर आ रहीं दिक्कतों को दूर करने के लिए हिमाचल और हरियाणा प्रदेश के अधिकारियों की अलग-अलग तकनीकी कमेटी बनेगी। यह कमेटी तमाम दिक्कतों को दूर कर रिपोर्ट देगी। बाद में इसी रिपोर्ट के आधार पर लटके प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया जाएगा।
हरियाणा पंचकूला में हिमाचल को देगा जमीन
इसके अलावा, हरियाणा पंचकूला में हिमाचल को जमीन देने पर राजी हो गया है। इसके लिए हिमाचल को तीन विकल्प दिए गए हैं। जल्द ही हिमाचल के अधिकारी जमीन का मुआयना करेंगे।
पानी और बिजली के मुद्दों पर भी चर्चा
हरियाणा निवास में हुई बैठक में पानी और बिजली के मुद्दों पर भी मंथन किया गया। बैठक के बाद दोनों अधिकारियों ने कहा कि बैठक काफी सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई। दोनों राज्यों ने अपने-अपने तर्क रखे हैं।
हरियाणा ने केंद्र को लिखा पत्र
गौर हो कि इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के बीच भी दो बैठकें हो चुकी हैं। पानी को लेकर भी दोनों प्रदेशों में विवाद चल रहा है। बाद में हरियाणा की तरफ से केंद्र को पत्र लिखा गया है।
बैठक के बाद दोनों अधिकारियों की प्रतिक्रिया
बैठक के बाद हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि बैठक में दोनों राज्यों ने आपसी सहयोग के लिए सहमति बनाई है। उन्होंने कहा कि कुसाऊ डैम और पंचकूला में जमीन के मुद्दों पर भी सहमति बनी है।
हिमाचल के मुख्य सचिव प्रमोद सक्सेना ने भी बैठक के सकारात्मक परिणामों की बात कही। उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों के बीच सहयोग से दोनों राज्यों को फायदा होगा।