Haryana News : हरियाणा में सिरसा से एक प्रेम-प्रसंग का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शहर के टाउन पार्क में देर शाम एक युवक ने अपनी प्रेमिका की पेट व मुंह पर चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपी प्रेमी ने एंबुलेंस बुलाकर प्रेमिका को नागरिक अस्पताल भी पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने आरोपी युवक को मौका स्थल से गिरफ्तार कर लिया।

इस वजह हुई दोनों के बीच कहासुनी

मिली जानकारी के मुताबिक मामला प्रेम-प्रसंग में शक को लेकर हुई कहासुनी का बताया जा रहा है। जगदेव सिंह चौक के पास स्थित इंद्रपुरी मोहल्ला में जीनियस स्कूल वाली गली की रहने वाली 30 वर्षीय सुमन का चार वर्षों से सन्नी नामक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।

आरोपी ने प्रेमिका के मोबाइल को करवाया हैक

सुमन के पहले पति सुरेश की मृत्यु हो चुकी है, जिससे उसके दो बच्चे भी हैं। आरोपित सन्नी एक कॉस्मेटिक की दुकान पर कार्यरत था। आरोपित ने बताया कि उसे सुमन का किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध होने का शक था। उसने प्रेमिका के मोबाइल को हैक भी करवाया।

धारदार चाकू से किया घायल

बता दें कि शनिवार शाम को उसने सुमन को टाउन पार्क में मिलने के लिए बुलाया। यहां मोबाइल जांच के दौरान उन दोनों के बीच झड़प हुई, इसी दौरान आरोपित ने धारदार चाकू से सुमन के पेट व मुंह पर वार कर घायल कर दिया। जिससे बाद में उसकी मौत हो गई। युवती फैशन स्टोर पर काम करती थी।