Hariyana : हरियाणा के गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी 12 मार्च को लेडी डॉन अनुराधा चौधरी के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। लेकिन शादी के बाद काला 13 मार्च को गृह प्रवेश की रस्म निभाने नहीं पहुंच पाया। क्योंकि काला को कोर्ट ने इस रस्म को निभाने के लिए 2 घंटे की पैरोल दी थी। लेकिन पुलिस ने उसे प्रोटेक्शन देने से इनकार दिया। इस वजह से वह सोनीपत में अपने गांव जठेड़ी नहीं पहुंचा।

Hariyana

जठेड़ी एक बार हो चुका फरार

आपको बता दें कि काला जठेड़ी जेल में था तो कोर्ट ने उसे गृह प्रवेश के लिए 2 घंटे की पैरोल दी थी। लेकिन पुलिस इसे लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। दरअसल काला जठेड़ी एक बार गुरुग्राम पुलिस की गिरफ्त से फरार हो चुका है।

Hariyana

यह मुसीबत दोबारा न आए इसलिए सोनीपत पुलिस ने गृह प्रवेश की रस्म के दौरान काला जठेड़ी की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया।

Hariyana

काला और अनुराधा के दुश्मनों की फेहरिस्त को देखते हुए पुलिस की तरफ से सुरक्षा पुख्ता की गई थी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीमों के अलावा 150 से ज्यादा पुलिसकर्मी मॉडर्न हथियारों से लैस होकर दोनों के बीच बने रहे।