Haryana News : हरियाणा को 2 और DGP मिल गए हैं। राज्य सरकार ने दो आईपीएस अधिकारियों एडीजीपी आलोक कुमार राय और एडीजीपी एसके जैन को डीजी रैंक में पदोन्नति दी है। बता दें कि राज्य में अब डीजी रैंक के अधिकारियों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है।
वहीं, 1997 बैच के आईपीएस आईजी अमिताभ ढिल्लो और संजय कुमार को एडीजीपी बनाया है। CM मनोहर लाल के आदेश के बाद देर रात विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक के ऑर्डर जारी किए गए।
इसके बाद गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद सहित अन्य अफसरों की मौजूदगी में इन अफसरों के प्रमोशन की मंजूरी दी गई। चारों आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नति पिछले एक साल से अधिक समय से लंबित थी।
इस मामले में डीओपीटी की ओर से रिक्त पदों के तहत ही पदोन्नति करने के निर्देश दिए गए थे लेकिन इन आईपीएस अफसरों के आग्रह पर पिछले दिनों गृह मंत्री अनिल विज ने प्रदेश के एडवोकेट जनरल (एजी) बलदेव राज महाजन के पास कानूनी सलाह के लिए फाइल भेजी थी, जिसमें एजी की ओर से सरकार को प्रमोशन के लिए अधिकृत किया गया था।
बता दें कि 1988 बैच के आईपीएस व हरियाणा के पूर्व डीजीपी मनोज यादव केंद्रीय प्रतिनियुक्त में रेलवे सुरक्षा बल में डीजी पद पर तैनात हैं। 1989 बैच के डॉ. आरसी मिश्रा पुलिस आवास निगम और मोहम्मद अकील डीजी जेल पद पर सेवाएं दे रहे हैं। 1990 बैच के आईपीएस शत्रुजीत कपूर प्रदेश के डीजीपी हैं और देसराज सिंह होम गार्डस के डीजी हैं।