Harsh Kumar Left JJP: हरियाणा के पूर्व मंत्री हर्ष कुमार ने आज अपने समर्थकों के साथ JJP छोड़ने का एलान किया। साथ ही उन्होंने चुनाव में फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप का समर्थन करने की घोषणा की। हालांकि अभी तक वह कांग्रेस में शामिल नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा- JJP चीफ दिग्विजय और दुष्यंत चौटाला की कार्यशैली उन्हें पसंद नहीं हैं।

होडल तथा पलवल विधानसभा में अच्छी गहरी पैंठ

जाट नेता पूर्व मंत्री हर्ष कुमार का हथीन, होडल तथा पलवल विधानसभा में अच्छी गहरी पैंठ है। हथीन से वे दो बार विधायक रह चुके हैं। पलवल जिले में उनका काफी गहरा असर है। हर्ष कुमार के नजदीकियों के अनुसार हर्ष कुमार बहुत जल्द कांग्रेस में शामिल होंगे।

बड़ी रैली के साथ ज्वाइन करेंगे कांग्रेस

बताया तो यह भी गया है कि हथीन में एक बड़ी रैली कर अपनी ताकत के साथ हर्ष कुमार कांग्रेस ज्वाइन करेंगे। उनके कांग्रेस में शामिल होने से कांग्रेस उम्मीदवार को इसका फायदा होगा।

इकबाल जेलदार ने भी पार्टी छोड़ी

बता दें उनके साथ नूंह जिलाध्यक्ष रहे इकबाल जेलदार ने भी पार्टी छोड़ी है। उन्होंने कहा की हमने महेंद्र प्रताप की कार्यशैली को देखकर उन्हें बिना शर्त समर्थन दिया है।

वहीं हर्ष कुमार के साथ जेजेपी के नूंह के जिला अध्यक्ष रहे और पार्टी से चुनाव लड़ चुके इकबाल जेलदार ने भी जेजेपी पर लोगों के काम न करने के आरोप लगाकर पार्टी को अलविदा कह दिया। इस मौके पर फरीदाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप के पुत्र विवेक प्रताप भी मौजूद रहे।