Explosions Of Gas Cylinders : हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर 54 में आज भीषण आग लग गई। इस दौरान 300 से ज्यादा झुग्गियां जलकर राख हो गईं। झुग्गियों में रखे कई छोटे-बड़े गैस सिलेंडर फटने से पूरा इलाका धमाकों से दहल गया।
मौके पर पहुंची दमकल की 10 से ज्यादा गाड़ियां
मौके पर पहुंची दमकल की 10 से ज्यादा गाड़ियों ने करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। खाना बनाते वक्त आग लगने की संभावना है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
झुग्गियों में लोग खाना बनाने के लिए एलपीजी के छोटे और बड़े सिलेंडर रखते हैं। जैसे ही आग लगी, झुग्गियों में रखे सिलेंडर एक-एक करके फटने लगे।
गनीमत यह रही कि इन धमाकों की चपेट में कोई नहीं आया। दमकलकर्मियों को भी सिलेंडर फटने के कारण आग बुझाने में परेशानी हुई। आसपास के क्षेत्र में काफी धुआं फैल गया।