Dera Beas Mukhi: देश में सबसे ज्यादा अनुयायी वाला डेरा सत्संग ब्यास को लेकर बड़ी खबर आ रही है. पंजाब के अमृतसर के ब्यास में इस आश्रम को लेकर खबर है कि डेरा राधा स्वामी के मुखी गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने अपना अगला उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है.
मौजूदा गुरु बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को कुछ साल पहले कैंसर हुआ था, बस इसी को लेकर उन्होंने अगला उत्तराधिकारी चुन लिया है. बाबा ने 45 वर्षीय जसदीप सिंह गिल को गद्दी सौंप दी है.
भारत का एक मात्र डेरा जिसका प्रभाव है विदेशो तक
डेरा ब्यास का सिर्फ पंजाब हरियाणा तक सीमित नहीं है. यह देश और विदेशों में भी काफी प्रभाव रखता है. यही कारण है कि यहां पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा और भी कई बड़े नेता यहां आ चुके हैं, डेरा ब्यास के करीब 100 देशों में सेंटर और श्रद्धालु हैं
गद्दी पर बैठे जसदीप सिंह गिल
बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने आज अपने अनुयायी को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है. बता दे कि डेरे के नए उत्तराधिकारी जसदीप सिंह ने बायोकेमिकल इंजीनियरिंग और बायोटेक्नोलॉजी में स्नातक और मास्टर की पढ़ाई की है। इसके अलावा उन्होंने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से केमिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी कर रखी है. ये आज से नए मुखी होंगे