Bhupinder Hooda: भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बड़ा बयान सामने आया है. हुड्डा ने कहा है कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनते ही पुलिस, ग्रुप-डी और सीईटी के सभी ग्रुप समेत तमाम लटकी हुई भर्तियों को पूरा किया जाएगा. प्रदेश के युवा तैयार रहे.
हुड्डा ने ऐलान किया है कि सरकार बनते ही एक लाख नई भर्तियों की प्रक्रिया शुरू कर देंगे. वहीं चयनित युवाओं को तुरंत प्रभाव से ज्वाइनिंग दी जाएगी।
बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर करीब 24 हजार भर्तियों के रिजल्ट रुकवाने का दोषी हुड्डा को बताया था. नायब सैनी ने कहा था कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश इन रिजल्ट घोषित करने के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंच गए थे.
पेपर लीक पर होगी बड़ी कार्रवाई
भूपेंद्र हुड्डा ने साथ ही कहा है कि वे प्रदेश से पेपरलीक और भर्ती माफिया को जड़ से ही खत्म कर देंगे. औऱ उसके बाद हर भर्ती को कांग्रेस योग्यता के आधार पर करेगी। इसके लिए कांग्रेस बाकायदा भर्ती विधान और जॉब कैलेंडर जारी करेगी। यह बातें पार्टी के घोषणापत्र में भी शामिल की जाएंगी।
हुड्डा ने कहा किबीजेपी ने 10 साल तक भर्तियों को लटकाने, भटकाने और युवाओं को कोर्ट के चक्कर कटवाने का काम किया।