Haryana : हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने आज पार्टी से नाराजगी के सवाल पर एक बड़ा बयान दिया है। पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि मुझे कोई मनाने नहीं आया न ही मैं रूठा हूं। शपथ ग्रहण के बाद मुझसे किसी ने कोई भी बात नहीं की है।

CM नायब हमारा छोटा भाई : अनिल विज

उन्होंने ने कहा की मैंने सारे सेशन भी अटैंड किये है, जहा सारे मौजूद थे। मेरे साथ किसी ने कोई बात नहीं की है। जो कर रहे है अच्छा कर रहे है। वहीं नए CM नायब सैनी को लेकर विज बोले कि वह हमारा छोटा भाई है और हमें उम्मीद है कि वो बहुत बेहतरीन काम करेगा।