Sakshi Malik : हरियाणा की ओलंपियन रेसलर साक्षी मलिक को अमेरिका की टाइम मैगजीन ने आइकॉन की लिस्ट शामिल किया है। मैगजीन ने साक्षी को प्रभावशाली हस्ती मानते हुए पहलवान की टॉप 100 हस्तियों के नामों की घोषणा की है। जिसमे इनका नाम भी शामिल किया गया है।

इन दिग्गजों का नाम पहले ही शामिल

आपको बता दें कि इस लिस्ट में साक्षी मलिक के अलावा भारत से एक्टर आलिया भट्ट, वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा, माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला और एक्टर-डायरेक्टर देव पटेल का नाम शामिल है।

साक्षी मलिक मैगजीन में नाम पाने वाली हरियाणा की इकलौती पहलवान है। मैगजीन ने इनका नाम शामिल करते हुए कहा कि साक्षी ने कुश्ती में यौन शोषण के खिलाफ बृजभूषण सिंह के खिलाफ एक मुहिम छेड़ी है। इसके बाद पहलवान ने अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते हुए अपनी कुश्ती से भी संन्यास ले लिया है।

इस सम्मान को पाने पर साक्षी मलिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर अपनी खुशी जाहिर की है। लिखा है- वर्ष 2024 की 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल होने पर मुझे गर्व है। वर्ष 2024 के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल होना अनूठा अनुभव है। ये ओलंपिक पदक जीतने के समान खुशी है।

Sakshi Malik,Haryana News,Haryana wrestler Sakshi Malik,Haryana wrestler,America Time Magazine Icon List,अमेरिका टाइम मैगजीन,America News,America