Rewari News : हरियाणा के महेंद्रगढ़ में बीते दिन यानी वीरवार को स्कूल बस पलटने से 8 बच्चों की मौत हो गई। जिस वजह आज स्कूल संगठनों ने भी संवेदनाएं व्यक्त की। इसके साथ ही मृतक बच्चों के शोक में रेवाड़ी जिला के स्कूलों को 1 दिन के लिए बंद रखने की घोषणा कर दी।

प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन रेवाड़ी सहित अन्य संगठनों ने आदेश जारी किए थे। इसमें कहा कि पड़ोसी जिले महेंद्रगढ़ में हुए हादसे के मद्देनजर शोक व्यक्त करते हुए जिला के विद्यालयों का भी 1 दिन का अवकाश रहेगा।

सभी साथी प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा लिए गए फैसले की एकजुटता से अनुपालन करना सुनिश्चित करें।