Lok Sabha Elections 2024 : चुनावी रण में कपड़े का 60 रुपये प्रति पीस से ज्यादा महंगा पार्टी झंडा फहराया तो उम्मीदवार के खिलाफ होगी कार्रवाई!
नेता जी दूध पत्ती पर नहीं दर्शा सकते 20 रूपए से ज्यादा खर्च
17 रुपए में एक भाव लेना होगा समोसा और ब्रेड पकोड़ा
हरा मैट के 120 रुपये प्रतिदिन, लाल मैट 110 रुपये प्रतिदिन और छोटा गेट पर खर्च हो सकते हैं 5 हजार रुपये
लोकसभा चुनाव में प्रयोग होने वाले टैंट सहित 91 वस्तुओं के प्रशासन ने रेट किए निर्धारित
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रशांत पंवार ने लोकसभा में उम्मीदवारों द्वारा किए जाने वाले खर्च के आंकलन के लिए तय नियमों की दी जानकारी
लोकसभा चुनाव में एक उम्मीदवार कुल 95 लाख रुपये तक कर सकता है खर्च
आयुक्त, उप आबकारी एवं कराधान कुरूक्षेत्र द्वारा निर्धारित किए गए हैं रेट
चुनाव में प्रतिदिन के हिसाब से प्रयोग होने वाले खाने-पीने वाली वस्तुओं में चाय 10 रुपये, दूध पत्ती 20, कॉफी 25, समोसा 17, ब्रेड पकोड़ा 17 रुपये, गुलाब जामुन 210 रुपये प्रति किलो, लंच प्लेट 100 रुपये, जूस 30 रुपये प्रति 250 ग्राम, कोल्ड ड्रिंक प्रिंट रेट, वॉटर कैंपर 30 रुपये निर्धारित
टैंटेज में कुर्सी 20 रुपये, हरा मैट 120 रुपये प्रतिदिन, लाल मैट 110 रुपये प्रतिदिन, छोटा गेट 5 हजार रुपये प्रतिदिन, एसी कूलर 500 रुपये प्रतिदिन, पानी वाला पंखा 200 रुपये प्रतिदिन, सोफा 500 रुपये प्रतिदिन, जनरेटर 6 केवी से 25 केवी तक 600 रुपये से 1200 रुपये तक, लाउड स्पीकर 2000 रुपये प्रतिदिन, होटल का कमरा 1400 रुपये से 1700 रुपये, धर्मशाला का कमरा 500 रुपये प्रतिदिन, कार्यालय का किराया 1500 रुपये प्रतिदिन, ढोल वाला 5 हजार रुपये प्रतिदिन, कपड़े का बैनर 50 रुपये प्रति फीट और कपड़े का झंडा 60 रुपये प्रति पीस आदि रेट निर्धारित रहेंगे