एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) गुरुग्राम की टीम ने नारनौल में एक जेई और दो प्रॉपर्टी डीलरों को हिरासत में लिया है। इन पर अवैध रूप से एक कॉलोनी की एनओसी जारी करने और प्लॉट काटने का आरोप है। पूछताछ के लिए तीनों को गुरुग्राम ले जाया गया है।

शहर के बहरोड़ रोड पर एक जमीन की एनओसी नगर परिषद द्वारा जारी की गई थी। इसी एनओसी के आधार पर दो प्रॉपर्टी डीलरों ने वहां पर कई प्लाट काट दिए। एंटी करप्शन ब्यूरो को इस मामले की शिकायत मिली थी।

जांच में पता चला कि जेई विकास कुमार ने प्रॉपर्टी डीलरों के साथ मिलकर एनओसी हासिल की थी। एनओसी के आधार पर कई प्लाट काट दिए गए और उनकी रजिस्ट्री करवा दी गई। तहसील कार्यालय के कर्मचारियों और तहसीलदार की भी संलिप्तता की जांच की जा रही है।

एंटी करप्शन ब्यूरो तीनों से पूछताछ कर रही है। मामले की आगे की जांच जारी है।