Haryana : हरियाणा के पानीपत से एक हैवानियत का शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां सगे चाचा ने अपनी 7 साल की भतीजी के साथ रेप किया।

उसने घर में खेलते वक्त बच्ची उठाई और अपने घर की छत पर फेंक दी। यहां वह उसे एक कमरे में ले गया और उसके साथ दरिंदगी की। वारदात का पता उस वक्त लगा, जब बच्ची खून से सनी हुई रोती हुई अपने परिजनों के पास पहुंची।

हालांकि, उस समय आरोपी चाचा ने बच्ची के छत से नीचे गिर जाने की बात कहते हुए उसे तुरंत अस्पताल ले जाने की बात कही।

बच्ची ने डॉक्टरों को बताई आपबीती

परिजन जब बच्ची को सिविल अस्पताल लाए, जहां डॉक्टरों को बच्ची ने आपबीती बताई। जिसके बाद बच्ची का मेडिकल हुआ। जिसमें पुष्टि होने पर पुलिस को बुलाया गया। सेक्टर 13-17 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बिलासा राम ने कहा कि पिता ने छोटे भाई के खिलाफ रेप करने का केस दर्ज करवाया है। फिलहाल आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

पिता को आरोपी भाई की होने लगी चिंता

आरोपी भाई को बचाने के लिए पिता ने की कोशिश जब पता लगा कि बच्ची के साथ रेप हुआ है और बच्ची के मुताबिक आरोपी उसका चाचा जसबीर है तो यह सुनकर पिता को अपनी बेटी की नहीं बल्कि आरोपी भाई की चिंता होने लगी। मामला पारिवारिक होने का बताते हुए कोई कार्रवाई न करवाने की बात कही।