Haryana News : हरियाणा के रोहतक से एक बड़े हादसे कि खबर सामने आई है। यहां पर कलानौर थाना क्षेत्र में खेरड़ी मोड़ के पास ट्राला को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई।

मृतकों में एक राजस्थान के जयपुर का ट्रक चालक तो दूसरा रोहतक का ही रहने वाला था। वहीं दो लोग घायल हुए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों की पहचान राजस्थान के जयपुर के टोंक निवासी लोकेश व रोहतक के गांव बसाना निवासी नरेंद्र के रूप में हुई है। टोंक निवासी लोकेश ट्रक चालक है।

वहीं गांव बसाना निवासी विकास ट्राला चलाता है। वह नारनौल से अंबाला की तरफ जा रहा था। घर से उसका भाई नरेंद्र रोटी देने आया, वहीं विकास ने सड़क किनारे ट्राला खड़ा कर दिया। जब नरेंद्र रोटी देने लगा तो पीछे से तेज गति से दूसरा ट्रक आया और सड़क किनारे खड़े ट्राला में टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रक चालक 23 वर्षीय लोकेश व भाई को रोटी देने आए नरेंद्र की मौत हो गई। जबकि विकास व एक अन्य युवक घायल हो गया।