Haryana : हरियाणा के पानीपत में सीएम फ्लाइंग ने रेड मारी है। यहां के विर्क नगर में अमन डेयरी पर छापेमारी के दौरान टीम को जांच में एक्सपायरी डेट का दूध मिला। इसके साथ ही अन्य चीजों में भी कई कमिया पाई गई।

Haryana

डॉक्टर जोगेंद्र फूड सेफ्टी विभाग अधिकारी ने बताया कि पांच सैंपल लिए हैं, जिसमें दूध, पनीर, क्रीम और देसी घी के सैंपल लिए गए हैं। जोकि करनाल लैब में भेजे जाएंगे और इनकी वहां पर जांच होगी।