Haryana News : पटवारियों ने पे ग्रेड की वेतन विसंगति दूर न करने के विरोध में हड़ताल को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है। स्टेट एसोसिएशन द्वारा यह फैसला लिया गया है। अगले छह दिन और दफ्तर बंद रहने के कारण जमीनी काम काज ठप रहेगा और जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
जिला प्रधान दिलबाग सिंह ढुल ने कहा कि पटवारियों की सुनवाई नहीं होने पर स्टेट एसोसिएशन ने 29 से 31 जनवरी सांकेतिक धरना बढ़ाने का फैसला लिया है। रविवार को अवकाश रहेगा। जब तक सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं करती हड़ताल जारी रहेगी। फग्गु राम ने कहा कि सरकार हठधर्मिता छोड़े और पटवारियों को बातचीत के लिए बुलाए।
इस मौके पर कानूनगो दलबीर सिंह, सुमित, बलविंदर सिंह, राजेश एडवोकेट, सुरेंद्र सिंह समेत पटवारी और कानूनगो मौजूद रहे।
धरने की अध्यक्षता जिला प्रधान दिलबाग सिंह ढुल ने की। पटवारियों ने दिनभर नारेबाजी कर विरोध जताया। दिलबाग सिंह ढुल ने कहा कि सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है लेकिन सरकार सुनवाई करने को तैयार नहीं।
पटवारियों की हड़ताल के चलते कामकाज प्रभावित हो गए हैं। आवेदनों पर पटवारियों की रिपोर्ट को लेकर लोग चक्कर काटने को मजबूर है।