हरियाणा के रेवाड़ी जिले में राजस्थान से आए बाघ की दहशत से ग्रामीणों में भय का माहौल है। बाघ शनिवार सुबह खरखड़ा ढाणी गांव में दिखाई दिया था। इसके बाद से बाघ की तलाश में रेवाड़ी और अलवर जिले की वन विभाग की टीमें जुटी हुई हैं।
बाघ को पकड़ने के लिए ड्रोन के जरिए ट्रैकिंग की जा रही है। साथ ही खेतों में पिंजरा और भैंस जाल भी लगाया गया है। हालांकि, अभी तक बाघ का कोई पता नहीं चल पाया है।
बाघ के रेवाड़ी में घुसने के बाद से राजस्थान सीमा के साथ लगते सभी गांवों के लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं। उन्हें डर है कि अगर वह खेतों में जाएंगे तो बाघ उन पर हमला कर देगा।
बाघ के हमले में एक बुजुर्ग घायल भी हो चुका है। वीरवार को राजस्थान के भिवाड़ी शहर के समीप खुशखेड़ा गांव में खेत में काम कर रहे 75 साल के बुजुर्ग रघुवीर पर बाघ ने हमला कर दिया था। बाघ की और से हमले की पुष्टि ट्रैकिंग टीम ने की है।
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बाघ को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही बाघ को पकड़ लिया जाएगा और ग्रामीणों को इस दहशत से निजात मिलेगी।