चरखी दादरी के बाढड़ा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लोहारू रोड से अवैध हथियार सप्लायर और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से तीन अवैध हथियार बरामद हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान मानकावास निवासी अमित उर्फ गांधी और भिवानी के सुरपुरा निवासी विकास के रूप में हुई है। दोनों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है।

प्रारंभिक पूछताछ में अमित उर्फ गांधी ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के ईटावा से अवैध हथियार लाया था। उसने बताया कि वह मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से अवैध हथियार खरीदकर लाता है और उन्हें आगे बेच देता है।

डीएसपी सुभाषचंद्र ने बताया कि मंगलवार रात करीब 11 बजे बाढड़ा थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अमित उर्फ गांधी अवैध हथियारों का सप्लायर है। वह अवैध हथियार खरीदकर लाता है और उन्हें आगे बेच देता है।

सूचना के आधार पर एएसआई विशाल सिंह की अगुवाई में टीम ने बाढड़ा-लोहारू रोड पर नाकाबंदी कर दी। करीब साढ़े 11 बजे पुलिस टीम ने एक बोलेरो को रुकवाकर उसमें सवार दो युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान अमित और विकास के रूप में बताई। संदेह के आधार पर तलाशी ली गई तो अमित उर्फ गांधी से दो और विकास से एक पिस्टल बरामद हुई।

सीआईए प्रभारी इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ने बताया कि अमित उर्फ गांधी अवैध हथियार सप्लायर है। उसने बताया कि वह उत्तर प्रदेश से 30 हजार में एक पिस्टल खरीदकर लाया था। वह एक लाख या इससे अधिक कीमत पर ये अवैध हथियार आगे बेच देता था।

अमित उर्फ गांधी ने करीब एक साल पहले प्रेम विवाह किया था। प्रेम विवाह के बाद से अमित अपने पास भी अवैध हथियार रखता है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार वह लंबे समय से अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त करता है।

डीएसपी सुभाषचंद्र ने बताया कि आरोपी अमित उर्फ गांधी के खिलाफ 6 अपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें सशस्त्र अधिनियम और लूट के मामले भी शामिल हैं। वहीं, दूसरे आरोपी भिवानी के सुरपुरा निवासी विकास के खिलाफ पहले एक मामला दर्ज है। पुलिस अमित को सप्लायर तक पहुंचने के लिए जल्द ही ईटावा लेकर जाएगी।