Delhi News: दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड के बीच यहां का प्रदूषण स्तर खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है। दिल्ली में एयर इंडेक्स 450 से अधिक डेंजर लेवल पर पहुंच गया है। इस सब को देखे हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की सब-कमेटी ने रविवार को आपात बैठक कर दो सप्ताह बाद ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप, GRAP)-तीन के आठ सूत्री प्रविधानों और प्रतिबंधों को एक बार फिर एनसीआर में लागू करने का फैसला किया है।

इस वजह बढ़ा प्रदूषण

आयोग के अनुसार, हवा की गति कम, वातावरण में नमी अधिक, कोहरा, प्रदूषण के स्थानीय स्रोतों व खुले में बड़े स्तर पर लकड़ी इत्यादि जलाने से निकलने वाले धुएं के कारण दिल्ली में सुबह दस बजे एयर इंडेक्स 458 पहुंच गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी, CPCB) द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदूषण का स्तर इससे अधिक नहीं बढ़ेगा, लेकिन अगले कुछ दिनों तक हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी रहेगी।

इन पर लगाया गया प्रतिबंध

इसलिए ग्रेप-तीन के प्रतिबंध एक बार फिर लागू किए जा रहे हैं। आयोग ने दिल्ली और एनसीआर के चार जिलों (गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, गरुग्राम व फरीदाबाद में) बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल की कारों पर रोक लगाने के लिए संबंधित राज्य सरकारों को निर्देश दिए हैं। इसके अलावा ग्रेप एक व ग्रेप दो के नियम भी लागू रहेंगे।

आयोग ने दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण की रोकथाम से संबंधित एजेंसियों को ग्रेप एक व ग्रेप दो के साथ-साथ ग्रेप तीन के नियमों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं।