Haryana News: हरियाणा पुलिस ने सड़क हादसों में जा रही लोगों की जान बचाने के लिए एक खास योजना बनाई है। जिससे लोगों की जान बचाई जा सकती है। पुलिस की इस खास योजना के अनुसार सड़क हादसों में घायलों को 48 घंटों तक सरकारी और निजी अस्पतालों में निशुल्क इलाज मिलेगा। इस दौरान परिवार वालों की राय ली जाएगी और इसके बाद परिजनों की रजामंदी से दूसरे अस्पतालों में भी रेफर कराया जाएगा।
पुलिस का कहना है कि हादसे में घायल लोगों को समय से अस्पताल पहुंचना जरूरी है, कई बार समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने के कारण घायलों को जान चली जाती है। जानकारी के मुताबिक राज्य में हर साल सड़क हादसों में पांच हजार लोगों की जान जा रही है जबकि इससे तीन गुना लोग घायल हो रहे हैं।
डीजीपी शत्रुजीत कपूर का कहना है कि पुलिस का प्रयास है कि ‘गोल्डन ऑवर्स’ (जिस अवधि के दौरान उपचार मिलना जरूरी है) में अस्पताल पहुंचाया जाए। इस संबंध में अस्पतालों की भी उनकी परफॉर्मेंस के हिसाब से रेटिंग की जाएगी। इस सारी प्रक्रिया को मोबाइल एप ‘संजया’ से कनेक्ट किया जाएगा। मोबाइल एप पर जिले की बड़ी सड़कों, राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग और अन्य सड़कों के मैप को जोड़ा जाएगा। प्रदेश भर के अस्पतालों तथा एंबुलेंस का डाटा भी इस मोबाइल एप में उपलब्ध होगा।
पुलिस ले रही आईआईटी मद्रास की मदद
हरियाणा में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए राज्य पुलिस आईआईटी मद्रास का सहयोग ले रही है। आईआईटी के सहयोग से विशेष अभियान चलाया जाएगा। पूरे प्रदेश में ‘ब्लैक स्पॉट’ चिह्नित किए जाएंगे और इसके कारणों को तलाशा जाएगा। यानी दुर्घटना संभावित एरिया की पहचान की जाएगी ताकि वहां विशेष निगरानी रखी जा सके।