हरियाणा सरकार ने दिव्यांगजन, निराश्रित महिलाएं और बुजुर्गों की पेंशन राशि बढ़ाने की घोषणा की थी। इस घोषणा का लाभ हरियाणा के भिवानी जिले के 88,472 पेंशनरों को भी मिलेगा।

जनवरी महीने से इन पेंशनरों को प्रति माह 2,750 रुपये की जगह 3,000 रुपये पेंशन मिलेगी। इससे इन पेंशनरों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

जिले में 4479 दिव्यांगजन, 52,559 वृद्धावस्था और 31,434 विधवा पेंशन के लाभार्थी हैं। इन्हें समाज कल्याण विभाग के माध्यम से खातों में पेंशन के 2,750 रुपये प्रति माह जारी किए जाते हैं।

पहले पेंशनर स्वयं आवेदन करते थे, लेकिन अब नई व्यवस्था के तहत परिवार पहचान पत्र से स्वत: ही आवेदन के लिए विभाग के पास सूची पहुंच जाती है। इस पर विभागीय कर्मचारी सूची के आधार पर घर-घर जाकर सत्यापन कर पेंशन के लिए आवेदन कराते हैं।

जिला समाज कल्याण अधिकारी जितेंद्र ढिल्लो ने बताया कि जनवरी महीने से पेंशनरों को 3,000 रुपये मिलेंगे। उन्होंने बताया कि बढ़ी हुई पेंशन राशि के लिए शासनादेश विभाग को प्राप्त हो गया है।

इस बढ़ोतरी से जिले के पेंशनरों में खुशी की लहर है। उन्होंने सरकार का आभार व्यक्त किया है।