Haryana News: हरियाणा के यमुनानगर में कलेसर राष्ट्रीय उद्यान 3 साल बाद फिर से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। कोरोना के कारण साल 2020 में यहां जंगल सफारी बंद कर दी गई थी. अब सरकार ने फिर से जंगल सफारी शुरू करने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि यह पार्क उत्तराखंड के राजाजी नेशनल पार्क और हिमाचल के सिंबलवाड़ा से जुड़ा हुआ है।
कोरोना काल में किया गया था बंद
यमुनानगर का कालेसर राष्ट्रीय उद्यान हिमालय की शिवालिक पर्वत श्रृंखला की तलहटी में स्थित है। कोरोना संक्रमण के कारण इसे पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था। इसके बाद अब यह पार्क आम लोगों के लिए खोल दिया गया है।
टिकट के लिए चुकानी होगी इतनी कीमत
जंगल सफारी में वयस्कों के लिए 50 रुपये, बच्चों के लिए 30 रुपये, कैमरा इस्तेमाल करने के लिए 50 रुपये, वाहन पार्क करने के लिए 20 रुपये जीप का किराया 1100 रूपये है।
इस पार्क की सीमा तीन राज्यों हिमाचल, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से लगती है। इस पार्क का नाम यहां बने कालेसर मठ (शिव) मंदिर के नाम पर रखा गया है। यह पार्क 11570 एकड़ क्षेत्रफल में फैला हुआ है।