• हरियाणा सरकार हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर राजवीर के परिजनों को 15 लाख रुपए मुआवजा, ग्रुप-सी में मैकेनिकल और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर शहीदी का दर्जा देगी।
  • पड़ाव थाना पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
  • अंबाला में रोडवेज ड्राइवर राजवीर की हत्या के बाद हरियाणा रोडवेज यूनियन ने बुधवार रात 12 बजे से प्रदेशभर में चक्का जाम कर दिया था।
  • हरियाणा सरकार ने चंडीगढ़ में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के साथ हुई वार्ता में तीनों मांगों पर सहमति दी।
  • मंगलवार को अंबाला डीसी डॉ. शालिन के साथ बातचीत विफल होने के बाद सांझा मोर्चा ने सरकार को रात 12 बजे तक का अल्टीमेटम देते हुए प्रदेशभर में चक्का जाम करने का ऐलान कर दिया था।
  • परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि इस हत्या में जो भी 3 दोषी थे, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

मृतक ड्राइवर के परिजनों का सोमवार रात से अंबाला कैंट बस स्टैंड पर धरना दिया। परिजन बर्फ में ड्राइवर का शव साथ लेकर बैठे थे। अब गुरुवार को राजवीर के शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

हरियाणा रोडवेज ड्राइवर राजवीर पर डस्टर सवार बदमाशों ने दिवाली की रात अंबाला कैंट बस स्टैंड की पार्किंग में कहासुनी होने पर हमला किया था। राजवीर की गंभीर हालत को देखते हुए PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया था। यहां राजवीर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। राजवीर सोनीपत के पटेल नगर के रहने वाले थे।

सोनीपत के पटेल नगर का रहने वाला था ड्राइवर राजवीर। कुछ माह पहले अंबाला हुआ था ट्रांसफर।

 

शासन-प्रशासन की बढ़ी थी मुश्किलें

रोडवेज ड्राइवर राजवीर के शव का अंतिम संस्कार न करने तथा चक्का जाम के बाद से शासन-प्रशासन दोनों की मुश्किलें बढ़ी हुई थी। अंबाला रोडवेज GM अश्विनी कुमार, पड़ाव थाना प्रभारी सतीश कुमार, अंबाला कैंट DSP आशीष चौधरी सोमवार रात से ही परिजनों को समझाने में जुटे रहे थे। यही नहीं, मंगलवार को DC डॉ शालिन के साथ भी मीटिंग हुई, लेकिन गुस्साए परिजन व यूनियन अपनी मांग पर अडिग थे।

हरियाणा सरकार की पहल से सुलझा मामला

हरियाणा सरकार की पहल से मामला सुलझ गया और परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने की सहमति दे दी। इसके बाद रोडवेज यूनियन ने भी बसों का परिचालन शुरू कर दिया।

राजवीर की हत्या से प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि आम जनता हो या फिर सरकारी कर्मचारी कोई भी सुरक्षित नहीं है। बदमाश सड़कों पर खूनी खेल खेल रहे हैं।

हरियाणा सरकार ने राजवीर के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।