Karnal News: हरियाणा के करनाल जिले के सेक्टर 7 में बीते मंगलवार को एक मकान में चोरी की वारदात हुई। मकान मालिक नितिन कुमार अपने परिवार के साथ गुरुजी के दर्शन करने आनंदपुर गए थे। इसी मौके का फायदा उठाकर चोरों ने घर में धावा बोल दिया और 3.5 लाख रुपये की नकदी और 4 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया।

चोरों ने मचाया उत्पात:

चोर रसोई की खिड़की की ग्रिल को तोड़कर घर में घुसे। उन्होंने घर में जमकर उत्पात मचाया। अलमारी, बिस्तर के लॉकर तोड़ दिए गए और घर के मंदिर में रखे गए दान के पैसे भी चुरा लिए गए।

करीब 7.5 लाख का हुआ नुकसान:

नितिन कुमार ने बताया कि चोरी गए सामानों में 3.5 लाख रुपये की नकदी, सोने-चांदी के गहने, मंदिर की गुल्लक में रखे पैसे, शगुन के लिफाफे, और कुछ आर्टिफिशियल गहने शामिल हैं। चोर असली गहने लेकर फरार हो गए, जबकि कृत्रिम गहने दूसरी अलमारी में छोड़ गए।

चोरी की वारदात CCTV में कैद:

घर में लगे CCTV कैमरे में चोरी की वारदात कैद हो गई है। फुटेज में दिख रहा है कि चोर सीढ़ियों के रास्ते घर में घुसे और रसोई की खिड़की की ग्रिल हटाकर अंदर दाखिल हुए। चोरों ने घर में रखी फ्रूटी और काजू भी खाए।

पुलिस ने शुरू की जांच:

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और FSL टीम ने साक्ष्य जुटाए। सेक्टर 32,33 थाना पुलिस ने नितिन कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश शुरू कर दी है।