Haryana Happy Card Scheme: आचार संहिता हटने के बाद CM सैनी ने आज करनाल से हैप्पी कार्ड स्कीम की शुरुआत की है। राज्य के सभी 36 डिपो और सब डिपो पर कार्ड स्कीम शुरू की गई है।
स्कीम के तहत लोग रोजाना 30 किलोमीटर और साल में 1 हजार किमी फ्री सफर कर सकेंगे। इसका फायदा सालाना 1.80 लाख से कम आमदनी वाले परिवारों को मिलेगा।
वहीं उन्होंने नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई देते हुए कहा कि जल्द वे शपथ लेंगे और उसके बाद हरियाणा में डबल इंजन की सरकार तेजी से विकास करवाएगी। इससे पहले परिवहन मंत्री असीम गोयल ने कहा कि हैप्पी कार्ड के लाभ बताए।
उन्होंने कहा कि इसकी कीमत 180 रुपए है। लेकिन लोगों को महज 50 रुपये शुल्क पर जारी होगा। अन्य राशि का भुगतान सरकार करेगी।
कार्ड की कीमत और मेंटेनंस शुल्क का भविष्य में लोगों को भुगतान नहीं करना पड़ेगा। लोगों के लिए 50 रुपये की कीमत भी इसलिए रखी है। ताकि वे सम्मानित तरीके से योजना का लाभ उठा सकें।