Yogi Adityanath in Haryana: UP के CM योगी आदित्यनाथ का कल हरियाणा दौरा है। CM योगी के आगमन से पूर्व हरियाणा लोकहित पार्टी और बीजेपी ने उनके सम्मान में सिरसा में 3 किलोमीटर तक बुलडोजर रैली निकाली। इस रैली में सैंकड़ो लोग शामिल हुए।

HLP प्रमुख गोपाल कांडा ने बताया कि 20 मई को सिरसा की अनाज मंडी में CM योगी की रैली होगी। आज उनके सम्मान में आज ‘बुलडोजर रैली मेला ग्राउंड’ से नेशनल कॉलेज तक रैली निकाली गई।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कल (20 मई) सिरसा में रैली होने जा रही है। इस रैली को लेकर सिरसा में एक बुलडोजर रैली का आयोजन किया गया, जिसको एनडीए की सहयोगी हरियाणा लोकहित पार्टी के सुप्रीमो गोपाल कांडा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

इस मौके पर गोपाल कांडा ने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में बुलडोजर के माध्यम से माफिया को दफनाने का काम किया है, उन्हीं के सम्मान बुलडोजर रैली निकाली जा रही है.

गोपाल कांडा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर के समर्थन में सिरसा में एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे।

उससे पहले उनके सम्मान में बुलडोजर रैली निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ बुलडोजर के माध्यम से उत्तर प्रदेश में माफिया राज को दफनाने का काम किया।

वहीं गोपाल कांडा ने दावा किया कि तीसरी बार भी देश में भाजपा की सरकार बनेगी और नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.