Haryana Political Crisis: फ्लोर टेस्ट कराने के लिए पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने राज्यपाल को पत्र लिखा है। दुष्यंत ने कहा- राज्य में सरकार बनाने के लिए दूसरे दल को हमारा समर्थन है। 2 विधायकों के इस्तीफे के बाद सदन की संख्या 88 है।
BJP के पास 40 विधायक, कांग्रेस के 30, JJP के 6 और हलोपा व इनेलो के पास 1-1 विधायक है। 3 निर्दलीय विधायकों ने BJP से अपना समर्थन वापस ले लिया है। ऐसे में सरकार के पास विश्वास मत नहीं रहा है।
तीन निर्दलीय विधायक ने लिया समर्थन वापस
बता दें कि बीते मंगलवार को भाजपा सरकार से तीन निर्दलीय विधायक ने समर्थन वापस खींच लिया। इनमें दादरी से सोमबीर सांगवान, पुंडरी से रणधीर गोलन और नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर शामिल थे।
विधायकों के जाने के बाद भाजपा के पास हलोपा और दो निर्दलीय विधायकों की सीटें मिलाकर कुल औसतन 43 बैठ रहा है। जबकि बहुमत के लिए 45 सीटें चाहिए। ऐसे में सरकार और विपक्ष के बीच सरकार बनाने और गिराने को लेकर खींचतान जारी है।