Haryana : हरियाणा के पूर्व CM मनोहर लाल पर इंटरनेशनल रेसलर विनेश फोगाट ने निशाना साधा है। बता दें कि मनोहर ने साल 2016 में अपनी सरकार में गीता-बबीता और विनेश फोगाट के पैतृक गांव बलाली में एयर कंडिशन्ड कुश्ती हॉल निर्माण करवाने की घोषणा की थी, लेकिन 7 साल के बाद भी कुश्ती हाल का निर्माण पूरा नहीं हो सका।
अब इस अधूरे कुश्ती हॉल को लेकर इंटरनेशनल रेसलर विनेश फोगाट ने मनोहर सरकार के इस झूठे वादे को लेकर हरियाणा सरकार को घेरा है। इस मामले में विनेश ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर अधूरे बने कुश्ती हॉल की फोटो शेयर करते हुए सरकार पर निशाना साधा है।
लिखा कि सात साल हो गए और खेल विभाग ने यहां कुश्ती हॉल तो तैयार करा दिया, लेकिन अब तक यहां बिजली-पानी की सुविधा नहीं है।
अन्धेर नगरी चौपट राजा,
टके सेर भाजी टके सेर खाजा।
ये पंक्तियाँ चरितार्थ होती हैं मेरे गाँव बलाली के अधूरे शिलान्यास वातानुकूलित कुश्ती हॉल के ऊपर। जिसकी हरियाणा सरकार द्वारा 2016 में घोषणा होने के बावज़ूद 2024 तक भी पूरा न होना।
बिज़ली कनेक्शन और पानी की असुविधा के कारण यह… pic.twitter.com/lmGLlwgbok— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) April 9, 2024
बता दें कि विनेश फोगाट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, 2016 में हरियाणा सरकार द्वारा इसकी घोषणा के बावजूद, काम 2024 तक भी पूरा नहीं हुआ। बिजली कनेक्शन और पानी की असुविधा के कारण, यह वातानुकूलित कुश्ती हॉल एक सफेद हाथी की तरह है जो दिखता है बाहर से कुछ और अंदर से कुछ और।’