Haryana : हरियाणा के गुरुग्राम में सेक्टर-90 के ला-फॉरेस्टा रेस्टोरेंट का लाइसेंस रद्द हो गया है। बीते दिनों इस रेस्टोरेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। जिसमे माउथ फ्रेशनर की जगह ड्राई आइस खिला दी थी। जिस वजह 5 लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी। वहीं इस मामले में अब फूड एंड सेफ्टी विभाग ने रेस्टोरेंट के खिलाफ एक्शन लिया है।
बता दें कि फूड एंड सेफ्टी विभाग ने इस रेस्टोरेंट के खिलाफ एक्शन लेते हुए इसका लाइसेंस रद्द कर दिया है। गुरुग्राम के जिला फूड सेफ्टी अधिकारी रमेश चौहान के मुताबिक, कार्रवाई के दौरान 15 दिन के अंदर रेस्टोरेंट से जवाब मांगा गया था। लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी रेस्टोरेंट की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया, जिसके बाद रेस्टोरेंट का लाइसेंस रद्द कर दिया।
जिला फूड सेफ्टी विभाग ने इस घटना से सबक लेते हुए गुरुग्राम के हर रेस्टोरेंट और होटल में छापेमारी शुरू कर दी है। छापेमारी के दौरान जहां भी कहीं कोई कमी मिलती है, वहां तुरंत नोटिस दिया जाता है।
जानें क्या है मामला
आपको बता दें कि गुरुग्राम के सेक्टर 90 स्थित सफायर 90 ला फॉरेस्ट रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे। शिकायतकर्ता अंकित ने बताया की वो अपनी पत्नी नेहा, मानिक अपनी पत्नी प्रीतिका और दीपक अरोड़ा अपनी पत्नी हिमानी के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे।
खाना खत्म होने के बाद उन्हें रेस्टोरेंट की महिला वेटर अमृतपाल कौर ने माउथ फ्रेशनर ऑफर किया। अंकित ने बताया कि उसने अपनी बेटी को गोद में लिया हुआ था, जिस वजह से वो माउथ फ्रेशनर नहीं खा पाए, जबकि उसकी पत्नी समेत 5 साथियों ने माउथ फ्रेशनर खा लिया। जिसके बाद उनके मुंह में जलन पड़ने लगी और मुंह से खून की उल्टियां आने लगी।