Haryana News: हरियाणा से इजराइल के लिए 530 युवाओं का पहला ग्रुप रवाना हो गया है। इजराइल रवाना होने से पहले CM नायब सैनी ने युवाओं से फोन पर बात की। वहीं पूर्व CM मनोहर लाल ने भी इजराइल जाने वाले युवाओं से संवाद किया।

युवाओं ने इस उपलब्धता के लिए सरकार का आभार प्रकट किया। पूर्व सीएम ने कहा कि प्रदेश और देश दोनों का नाम रोशन करते हुए ये युवा वहां काम करेंगे।

530 को मिला टिकट

बता दें कि इजराइल में 10 हजार कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया में 1370 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से सिर्फ 530 को ही इजराइल का टिकट मिल सका।

हरियाणा में यह भर्ती अभियान 16 से 20 जनवरी तक रोहतक में आयोजित किया गया था। अब सरकार फिर से ऐसी भर्ती हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से कराने की तैयारी कर रही है।

राष्ट्रीय कौशल विकास निगम इंटरनेशनल (एनएसडीसी) द्वारा आयोजित भर्ती अभियान में उत्तर प्रदेश और हरियाणा से लगभग 5.6 हजार लोगों का चयन किया गया है।

दरअसल, इजराइल में यह भर्ती बार बेंडर, मेसन, टाइल्स-मार्बल मेसन, शटरिंग कारपेंटर जैसी नौकरियों के लिए है, जिसमें 1.37 लाख रुपये वेतन के साथ-साथ मेडिकल बीमा, भोजन और आवास भी शामिल है। इन उम्मीदवारों को प्रति माह 16,515 रुपये का बोनस भी दिया जाएगा।