Haryana News : हरियाणा के हिसार जिले में नशे के कारण युवाओं की मौत के मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार के दिन विकास नगर की झाड़ियों में गांव सातरोड खास के 23 साल के विशाल कुमार का शव पड़ा मिला। जानकारी के मुताबिक युवक की मौत नशे के कारण हुई है।

पुलिस ने रविवार को नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पड़ाव चौकी पुलिस को किसी ने सूचना देकर बताया कि विकास नगर की झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा है।

पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और वहां का मुआयना किया। बाद में सूचना मिलने पर सीन ऑफ क्राइम की टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल के आस-पास की बारीकी से पड़ताल की।

पुलिस द्वारा जुटाई गई जांच के बाद मृतक की पहचान सातरोड खास के विशाल के तौर पर हुई। फिर उसके परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। नशे की ओवरडोज उसके कारण युवक की मौत हुई है। विसरा जांच के लिए लेब में भेजा जाएगा।