Site icon Yuva Haryana News

YouTube Music: गुन-गुनाकर गाने सर्च करने का नया फीचर

कभी-कभी ऐसा होता है कि हम कोई गाना सुनना चाहते हैं, लेकिन उसके बोल याद नहीं आते। ऐसे में हम बहुत परेशान हो जाते हैं, लेकिन अब YouTube ने आपकी इस परेशानी को दूर कर दिया है।

YouTube Music पर अब आप गुन-गुनाकर गाने सर्च कर सकते हैं। YouTube ने इस फीचर का अपडेट जारी कर दिया है जो धीरे-धीरे सभी यूजर्स को मिल रहा है।

यह फीचर कैसे काम करता है?

इस फीचर का इस्तेमाल कैसे करें?

Exit mobile version