Site icon Yuva Haryana News

नफे सिंह राठी हत्याकांड मामले में BJP से जुड़े तार, नामजद आरोपी भाजपा से जुड़े हुए, CM मनोहर बोले…

नफे सिंह राठी हत्याकांड मामले में BJP से जुड़े तार

INLD के अध्यक्ष नफे सिंह राठी के हत्याकांड मामले में पूर्व विधायक नरेश कौशिक सहित सात लोगों के खिलाफ नामजद व पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सभी नामजद आरोपी BJP पार्टी से जुड़े हुए हैं। वहीं हरियाणा के CM मनोहर लाल ने ट्वीट कर राठी की हत्या पर गहरा व्यक्त किया है, कहा है कि अपराधियों को बक्शा नहीं जाएगा।

वहीं, राठी हत्याकांड से पहले का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें बदमाश सफेद रंग की कार में दिखाई दे रहे हैं। नफे सिंह राठी व उनके सहयोगी जयकिशन के शव नागरिक अस्पताल में पहुंचाए गए हैं। जहां पोस्टमार्टम होगा।

लाइनपार थाना बहादुरगढ़ में गाड़ी चालक व नफे राठी के भांजे राकेश उर्फ संजय के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। जिसमें कहा गया है कि पांच हमलावर थे।

पुलिस ने चालक राकेश उर्फ संजय के बयान पर पूर्व विधायक नरेश कौशिक, पूर्व चेयरमैन और मौजूदा चेयरपर्सन सरोज राठी के पति रमेश राठी और चाचा ससुर कर्मवीर राठी, देवर कमल राठी, पूर्व मंत्री मांगेराम राठी के पुत्र शतीश राठी, पोते गौरव व राहुल व पांच अन्य के खिलाफ किया मामला दर्ज किया है।

शिकायतकर्ता का कहना कि हमलावर बोले कि तुझे जिंदा छोड़ रहे हैं, जाकर इनके घर बता देना कि नरेश कौशिक, कर्मबीर राठी, सतीश राठी आदि के खिलाफ कभी भी अदालत गए तो सारे परिवार को जान से मार देंगे।

नामजद आरोपियों के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। बहादुरगढ़ लाइनपार थाना में मुकदमा नंबर 37, 26 फरवरी 2024 को आइपीसी की धारा 147, 148, 149, 307, 302, 120बी, 25-27- 54-59 आर्म्स एक्ट के किया मामला दर्ज किया गया है।

Exit mobile version